दून से दिल्ली जा रही bmw कार में आशारोड़ी के पास आग लग गई।कार में सवार दवा कारोबारी समेत 3 लोगों ने भाग कर जान बचाई।सूचना पर पुलिस ने दोनों तरफ से ट्रैफिक रोकते हुए आग बुझाई।आग से कार पूरी तरह खाक हो गई।
क्लेमेंटउन प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे दवा कारोबारी शोयब अपने 3 दोस्तों के साथ डेल्ही जा रहे थे।आशारोड़ी के पास उनकी bmw कार x one रफ़्तार के साथ आग लग गई।