sprinting for Army Recruiting candidates from Gonda In Kanpur

2018-02-16 5

कैंट मैदान में बुधवार से शुरू हुई सेना भर्ती में गुरुवार को गोंडा जिले के युवकों ने हिस्सा लिया। रजिस्टर्ड 7109 युवकों में से 5199 ने हिस्सा लिया। इसमें 4650 युवक 1600 मीटर की दौड़ में ही बाहर हो गए। 549 ने दौड़ समय से पूरी की। इसमें 51 फीसदी अन्य टेस्ट में बाहर हो गए।