जमशेदपुर से 26 किमी दूर तिरिंग गांव के सभी घर अब बेटियों के नाम से पहचाने जाएंगें। यहां के घरों पर अब परिवार के मुखिया की बजाय बेटियों के नाम की name plate लगेंगे। यहां के घरों में पीले रंग की पट्टी पर नीले व आसमानी रंग से बेटियों के नाम लिखे गए हैं। यह राज्य का संभवत: पहला ऐसा गांव है जहां यह अनोखी पहल की गई है।