झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क चौड़ीकरण के दौरान जमीन धंस गई। इससे ढाई फीट व्यास का गोफ बन गया, जिससे लगातार गैस निकल रही है। गैस रिसाव से लोगों में दहशत है। यहां की लगभग पांच हजार आबादी पर खतरा बढ़ गया है।