सावन के महीने में काली घटा छाई हो तो मौसम रूमानी हो जाता है। इस मौसम में युगल प्यार के सपने सजाने लगते हैं। इस मौसम में इंसान ही नहीं, वन्यजीव भी प्यार का इजहार करने से पीछे नहीं रहते।