Heavy Rain Streets were turned into pond in Gurgaon

2018-02-08 0

गुरुवार को 20 एमएम हुई बारिश ने गुड़गांव की जनता को जाम की भयावह तस्वीर दिखाई। लेकिन यह सिलसिला शुक्रवार की सुबह भी जारी रहा। सुबह 6 बजे से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर राजीव चौक से मानेसर और मानेसर से राजीव चौक आने की तरफ होंडा चौक पर लगे जाम का दायरा बढ़ता ही जा रहा था। ताजा स्थिति के मुताबिक हौंडा चौक पर बारिश के पानी में फंसे ट्रक को निकाल लिया गया है, जिसके बाद मानेसर की और गाडियां बढ़नी शुरू हो गई है।

लगातार हो रही बारिश और जलभराव की वजह से लगे ट्रैफिक जाम को देखते हुए शहर के कई स्कूल बंद किये गए हैं। वहीँ गूगल मैप पर गुडगाँव के लगभग सभी रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम को भी साफ़ देखा जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के दोपहर 12 बजे तक गुडगाँव हाईवे पर न आने की सलाह दी है।