लिवर और किडनी पहुंचाने के लिए लखनऊ आधा घंटे के लिए थम गया। गुरुवार को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) से लिवर लेकर डॉक्टरों की टीम दिल्ली रवाना हुई। जबकि किडनी एसजीपीजीआई ले जाई गई। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर बनाया। केजीएमयू से एयरपोर्ट तक तकरीबन 22 किमी का सफर एंबुलेंस ने 23 मिनट में पूरा किया। इस पूरे कॉरीडोर में ट्रैफिक रोकने के बाद भी एंबुलेंस को 11 बार ब्रेक लगाना पड़ा।