महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक के मझार क्षेत्र में सोमवार सुबह रोहिन नदी का बांध करीब एक मीटर तक टूट गया। इससे खालिकगढ़ और राजपुर सहित आसपास के 12 गांवों में पानी भर गया है।