Hazaribaghs daughter won the title of Miss Teen International

2018-02-08 3

थाईलैंड में आयोजित मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब भारत की ओर से हजारीबाग की बेटी स्टेफी पटेल ने जीत लिया है। स्टेफी ने 52 देशों की सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया। 21 जुलाई से 25 जुलाई तक इसके लिए कई राउंड हुए, जिसमें एक-एक कर स्टेफी ने सफलता हासिल की।