अनियमित पेयजल आपूर्ति से आक्रोशित सेक्टर 40 एवं हाऊसिंग बोर्ड के लोगों ने रविवार की सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सेक्टर 31-30 की सड़क पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एसडीओ एचएस जाखड़ के आवास के समक्ष सड़क पर जाम तब खुला जब स्वयं एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहंुच कर समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन दिया।