ये पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटनागरा गांव में मानव के चमड़े से बने दो नगाड़े हैं। इनकी लोग पूजा करते हैं। छोटनागरा गांव में इन नगाड़ों की मंदिर में रखकर पूजा की जाती है। क्योंझर गढ़ के राजा ने 16वीं शताब्दी में मानव के चमड़े से कुल छह नगाड़े बनवाए थे।