Kargil Victory day air show Garud division Army at Bareilly

2018-02-08 8

सोमवार को गरुड़ डिवीज़न में लेफ्टिनेंट जनरल उत्तर भारत एरिया ललित कुमार पांडे, मेजर जनरल आर के रैना जीओसी गरुड़ डिवीजन ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पुष्पचक्र और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए वीर नारियों को सम्मानित किया। लेफ्टिनेंट जनरल की मौजूदगी में बेंगलुरु से आई सेना की विशेष टुकड़ी ने 26 बाइकों पर शानदार स्टंट किए।


बाइक पर जोकर की अदा में मछली बनते हुए योगा करते हुए झंडा लहराते हुए सेना के जवानों को देखकर बच्चों ने दांतों तले उंगली दबा ली। युद्ध के मैदान में हेलीकॉप्टर से किस तरह घायलों को अस्पताल ले जाया जाता है। इसका रिहर्सल देखकर लोग रोमांचित हो गए।


एनिमल बटालियन के जवानों ने भाला फेंक कर ध्वजारोहण किया। कारगिल के शहीदों को सम्मान देते हुए उन्होंने शानदार घुड़सवारी का प्रदर्शन किया । इस मौके पर एसएससी आर के भारद्वाज चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ राकेश भारद्वाज ब्रिगेडियर ए एन झा समेत सेना के तमाम अफसर स्कूली बच्चे शहर के संभ्रांत लोगों समेत 6000 की भीड़ में शानदार एयर शो देखा। इस दौरान जीओसी ललित कुमार पांडे ने कहा 1999 में देश के जांबाज सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति देखकर कारगिल पर झंडा लहराया था। युद्ध में हमारे 527 जवान शहीद हो गए एक हजार से ज्यादा जवान घायल हो गए थे । आज हम सभी उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।