माता बम और कैलाशी बम के रूप में प्रचलित कृष्णा बम पहली सोमवारी को जल लेकर देवघर पहुंचीं। वे हर सोमवारी को डाक बम के रूप में जल उठाती हैं। उनके दर्शन का इंतजार शिव भक्तों के साथ ही देवघर के शहरवासियों को भी रहता है। वे रविवार की दोपहर 1:30 बजे अजगैबीनाथ धाम से गंगा जल उठाकर देवघर के लिए रवाना हुईं थीं। यह उनकी 36वीं यात्रा है।