सेक्टर 29 थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह अपहरण मामले को पुलिस ने 24 दिन बाद सुलझाने का दावा किया है। अपहरण में शामिल रहे एक बादमाश को शनिवार देर रात सोहना के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी फरार हो गया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में तीन गोलियां बदमाश को लगी हैं। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।