मथुरा-आगरा हाईवे-2 पर रविवार सुबह गांव बरारी के समीप हुए हादसे में एक बालक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर अा गई और साढ़े तीन घंटे हाईवे जाम रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने वाहनों को अन्य मार्गों से होकर निकाला गया।