झारखंड के लातेहार और चंदवा के बीच एनएच 75 के पास एक पुलिया में काम कर रहे मजदूरों की जान उस समय आफत में फंस गई जब नदी में अचानक तेज पानी आ गया। पानी के तेज बहाव के कारण कारण मजदूरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और कुछ लोग निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर पर फंस गए। आनन-फानन में सड़क के ऊपर खड़े लोगों ने रस्सी फेंक कर किसी तरह लोगों को बाहर निकाला। पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर भी डगमगा रहा था।