संताल में बन रही विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग के दौरान बुधवार की रात एहितयात और फोर्स की मौजूदगी में कोठे को आग लगाने का दृश्य फिल्माया गया। संताल में निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म ‘बेगम जान’ की शूटिंग पिछले महीने से चल रही है।