मौका था शहर के व्यापारी नीरज गुप्ता की शादी की 25वीं सालगिरह का। इसमें शहर की कई नामी हस्तियां मौजूद थीं। लेकिन पूरी महफिल लूट ले गए अमेरिका के कैलिफोर्निया निवासी यानिव फिशेल। नीरज के बेटे नमन के दोस्त यानिव ने पार्टी में आए मेहमानों को हाथ जोड़कर नमस्ते की।