बारिश में बोकना पुल के ऊपर से बहने लगता है कारो नदी का पानी
2018-02-08
10
पश्चिम सिंहभूम के गुवा और बड़ाजामदा को जोड़ने वाला लोहे का पुल हर साल बारिश में डूब जाता है। इस बार भी लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते दिन भर में दो से तीन बार पुल से छोट वाहनों का आवागमन ठप हो गया।