बिहार के औरंगाबाद सीमा पर कल हुए नक्सली हमले में भारत ने दस जवानों को खो दिया था। आज सीवान जिले में शहीद जवान रवि कुमार को अंतिम विदाई दी गई।
वहीं खगडि़या में भी शहीद दिवाकर कुमार का पार्थिव शरीर, जब तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो उनके दर्शन के लिए पूरा गांव और प्रशासनिक अमला जुट गया। सभी शहीद जवानों को भी पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।