कुशीनगर में रूई लदे ट्रक में लगी आग, घंटों रही अफरा-तफरी

2018-02-08 3

कुशीनगर के पड़रौना कस्बे में मंगलवार की सुबह रूई लदे ट्रक में आग लग गई। यह ट्रक शहर के व्यस्त तिलक चौक पर खड़ा था। दुकान पर आधी रूई उतारने के बाद जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा, उसका ऊपरी हिस्सा बिजली के तार से सट गया । इससे चिंगारी निकली और रूई में आग लग गई। ड्राईवर, जलते हुए ट्रक को लेकर किसी तरह चौराहे के पास सुरक्षित जगह पर पहुंचा। करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Videos similaires