पिया के घर जाने से पहले मायके वालों को दी अनूठी सौगात
2018-02-08 1
पिया के घर जाने से पहले गांव की बेटी किरण ने अपनों (मायके वाले) को अनूठी सौगात दी है। ऐसी सौगात जिसे गांव वाले चाह कर भी न भुला पाएंगे। उसने गांव में सात सौ पौधे लगाए हैं। ऐसा कर किरण ने मिसाल तो कायम की ही है, समाज को आइना भी दिखाया है।