प्रिंसिपल बाप ने महिला शिक्षामित्र को पीटा, बेटा पिस्टल लहराता रहा, वीडियो वायरल

2018-02-06 12

Video viral of Priniciple father and son beating female shikshamitra in Azamgarh

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ में एक प्रिंसिपल और उसके बेटे की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक प्रिंसिपल अपने बेटे के साथ मिलकर महिला शिक्षामित्र से बदसलूकी और उसकी पिटाई कर रहा है। दोनों ने महिला के बच्चे को भी पटक दिया। इस दौरान प्रिंसिपल के बेटे ने लाइसेंसी बंदूक निकाल लिया और हवा में लहराने लगा। हलांकि यह घटना एक सप्ताह पहले की है लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अभी भी खूब देखा जा रहा है।

इस मामले में महिला शिक्षामित्र ने दोनों बाप-बेटे के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया।

स्कूल में पल्स पोलियो की दवा पिलाने की ड्यूटी पर महिला शिक्षामित्र को लगाया गया था। सुबह साढ़े आठ बजे वह स्कूल पहुंच गई थी लेकिन कई बच्चों के आने के बावजूद प्रिंसिपल या अन्य कोई अध्यापक स्कूल नहीं पहुंचे थे। इसी मामले को लेकर जब शिक्षामित्र ने प्रिंसिपल को फोन लगाया तो वो गुस्सा हो गए और बेटे के साथ आकर महिला के साथ बदसलूकी और मारपीट की जिसका वीडियो वायरल हो गया।

Videos similaires