यूपी पुलिस का कारनामा, बेगुनाह को सरेआम पीटा, देखिए वीडियो

2018-02-06 12

An innocent man beat by UP Police in Etawah


इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिला के बकेवर थाना के महेवा चौकी में पुलिस का एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जहां पर पुलिसवाले एक निर्दोष व्यक्ति को पीटते नजर आए। बेशर्म पुलिस ने उस युवक की एक न सुनी, और उसे बुरी तरह से पीटती रही। यह शख्स महेवा पेट्रोल पम्प पर अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिये आया था तभी डायल100 को पता लगा कि इस शख्स के पास अवैध असलहा है। जब डायल 100 पुलिस ने पेट्रोल पंप से इस शख्स को गिरफ्तार करना चाहा, तो उसने इसका विरोध किया तभी डायल 100 पुलिस ने महेवा चौकी पुलिस को पेट्रोल पम्प पर बुला लिया।

महेवा चौकी पुलिस ने बिना पूछताछ किये इस शख्स को पेट्रोल पंप पर पीटना शुरू कर दिया और पीटते हुए इस शख्स को डायल 100 की कार में बैठाकर थाने ले गए। वहां इस शख्स के असलहे की जांच की गई तो वह लाइसेंसी निकला। बाद में इस शख्स को महेवा चौकी पुलिस ने रिहा कर दिया। महेवा चौकी पुलिस ने जिस शख्स को पीटा, वो पास के कस्बे नगला पलटू का रहने वाला है और इसका नाम अरविंद कुमार है।

Videos similaires