Kangana Ranaut's Film Manikarnika आई विवादों में, Brahmin Mahasabha ने दी धमकी । वनइंडिया हिंदी

2018-02-06 1

Bollywood movies are becoming more famous because of controversies nowadays. Still, there was no controversy about Sanjay Leela Bhansali's 'Padmavat' that another movie controversy has taken birth. A Brahmin Mahasabha of Rajasthan has threatened to stop the shoot of Kangna Ranaut's film 'Manikarnika'. Brahmin Mahasabha has alleged that an attempt has been made to present the wrong image of Rani Laxmibai, who was a Brahmin in the film.

बॉलीवुड फिल्में आजकल विवादों की वजह से ज्यादा मशहूर हो रही है । अभी तो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का विवाद थमा भी नहीं था कि एक और फिल्म के विवाद ने जन्म ले लिया है। राजस्थान की एक ब्राह्मण महासभा ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग रोकने की धमकी दी है। महासभा ने आरोप लगाया है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई, जोकि एक ब्राह्मण थीं, की गलत छवि पेश करने के कोशिश की गई है।