Bollywood actress and cricketers' relationship is coming from the world. Recently, Virat Kohli, Zaheer Khan, Yuvraj Singh and Harbhajan Singh married Bollywood actresses and made them their spouse Now in this sequence, another actress has opened the door of her heart and told that she is a celebrity in the love of young Indian fast bowler Jaspreet Bumrah. Yes we are talking about the actress Rashi Khanna. SHe is addicted to the love of Bumrah and only watch his match. Rashi is a known name of the South Film Industry. Rashi Khanna has told that she watch match for Jaspreet Bumrah only.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर्स का रिश्ता अर्सों से चला आ रहा है। हाल ही में विराट कोहली, जहीर खान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से शादी कर उन्हें अपना जीवनसाथी बनाया. अब इस क्रम में एक और एक्ट्रेस ने अपने दिल का राज खोला है और बताया कि वह भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्यार में दीवानी है। जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस राशि खन्ना की. वह बुमराह के प्यार में दीवानी हैं और सिर्फ उन्हीं का मैच देखती हैं. राशि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. राशि खन्ना ने बताया है कि वो सिर्फ जसप्रीत बुमराह के लिए ही मैच देखती है।