फिल्म फ्लॉप होते ही कपिल ने की टीवी पर वापसी, ला रहे है ये शो...

2018-02-05 0

टीवी के दुनिया के कॉमेडी किंग बन चुके कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। कपिल का ये शो फिर से एक बार सोनी चैनल पर ही टेलीकॉस्ट किया जाएेगा। फिलहाल कपिल के इस नए शो का नाम सामने नही आया है। कपिल ने अपने इस शो का पो्रमो शूट करना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है कि कपिल ने अपनी फिल्म के प्लॉप होने के बाद फिर से टीवी की दुनिया में लौटना ही सही समझा। उनकी पिछली फिल्म फिरंगी बॉक्सऑफिस पर बुरी तरह से पिट चुकी है।