About this video
#01 रेड्मी 5A:
रेड्मी 4A की सफलता के बाद रेड्मी 5A इस स्मार्टफोन को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया। अगर आप किसी प्रीमियम डिज़ाइन और अच्छे परफॉरमेंस वाले फ़ोन की तलाश में है तो रेड्मी 5A आपके लिए फायदेमंद फ़ोन साबित हो सकता है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 4,999 रुपयों में खरीद सकते है।
#02 10.or D:
टेनोर ब्रांड की और से आने वाला स्मार्टफोन 10.or D एक काफी अच्छा स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में आपको मजबूत हार्डवेयर के साथ ही 3500mAh की बड़ी बैटरी देखने के लिए मिलती है। रेड्मी के स्मार्टफोन आपको पसंद नहीं आते है तो आप 10.or D यह स्मार्टफोन ले सकते है। इस फ़ोन सिर्फ अमेज़न पर ही बेचा जाता है इस फ़ोन की कीमत 4,999 रूपये रखी गई है।
#03 माइक्रोमैक्स कैनवास 5 लाइट:
माइक्रोमैक्स एक भारतीय ब्रांड होने की वजह से इसे ऑफलाइन मार्किट में काफी पसंद किया जाता है। खैर बात करें कैनवास 5 लाइट की तो इस फ़ोन में आपको 3GB रैम दी गई है जो इस रेंज के अन्य किसी स्मार्टफोन में देखने के लिए मिलती है। आपको बड़ी और अच्छी रैम वाला कोई फ़ोन चाहिए तो इस फ़ोन को आप 4,876 रुपयों में खरीद सकते है।
#04 इंटेक्स एक्वा सुप्रीम प्लस:
इंटेक्स बजट रेंज में काफी अच्छे स्मार्टफोन बनाने के लिए जाना जाता है। इस ब्रांड की ओर से आने वाला एक्वा सुप्रीम प्लस एक फोटोग्राफी सेंट्रिक फ़ोन है इस फ़ोन में आपको काफी अच्छे कैमरा दिए गए है। एक्वा सुप्रीम प्लस में पीछे की ओर 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए सामने 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने के लिए मिलता है। इस फ़ोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 4,999 रुपयों में खरीद पाएंगे।
#05 आईवूमि Me 1 प्लस:
आईवूमि एक नया ब्रांड है और बजट रेंज में ही इस ब्रांड ने कई स्मार्टफोन पेश किए है। इस फ़ोन में आपको स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है जो अकसर बजट फ़ोन में पाया जाता है। इस फ़ोन को खरीदने की कुछ ख़ास वजह नहीं है लेकिन इसमें दी गई 3000mAh की बैटरी फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है जो इस फ़ोन की एक ख़ास बात है। इस फ़ोन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से 4,999 रुपयों में खरीद पाएंगे।