बे ओवल: पृथ्वी शॉ एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर 19 के 12वें वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार भारत के झोली में अंडर 19 विश्व कप खिताब डाल दिया है. भारतीय टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की. मनजोत कालरा मैन ऑफ द मैच रहे.. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 8 विकेट मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ था. ओपनर ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स और मैक्स ब्रायंट ने तेज शुरुआत की, लेकिन यह साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. 32 रन के कुल स्कोर पर इशान पोरेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई.