India vs Australia U-19 World Cup Final: Manjot Kalra hits half century in Finals । वनइंडिया हिंदी

2018-02-03 40

The final match of the ICC Under-19 Cricket World Cup between India and Australia is being played at New Zealand's Oval. Australia scored 216 runs. Team India is doing a great job for chasing the target of 217 runs. Manjot Kalra hits half century in Finals.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच न्यूजीलैंड के वे ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 216 रन बनाए । 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। मनजोर कालरा ने सधा हुआ प्रदर्शन अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।