India vs Australia U-19 World Cup Final : Nagarkoti, Ishan Porel restrict Aussies for 216. In the final of the ICC Under-19 World Cup 2018, being played against Team India, Australia decided to bat first after winning the toss. The Australians, batting first, were all out for 216 runs in 47.2 overs. Let us tell you that Indian Bollers did well against Australia and they failed to score a big score.
टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.2 ओवर में 216 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। आपको बता दे कि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारतीय बोलर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और उसे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब किया ।