गांधीनगर. गुजरात के अमरेली जिले में शेरों के एक झूंड ने एक सूअर का शिकार कर डाला. इस घटना को रात के अंधेरे में किसी ने कैमरे कैद कर लिया. वीडियो में शेरों के बीच अधमरा सा नजर आ रहा सूअर रह- रह कर छटपटा रहा है. उसे घेरकर खड़े 7 शेर उसके शरीर को बुरी तरह नोच रहे है. इस वीडियो के देखकर किसी को भी सूअर की हालत पर तरस आ जाएगा. शेरों द्वारा इस सुअर के शिकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शेर घेरकर सुअर को मार रहे हैं. बेजुबान जानवर की इस असहाय सी हालत का कैमरे में कैद नजारा खौफनाक है.