There is a good news for JIo. With this, Airtel and Idea have suffered a major setback. Today, the telecom tribunal has given great relief to Mukesh Ambani-owned Reliance Jio. The tribunal today has upheld the order of TRAI in which it had correctly told the decision to continue the free offer of Jio 90 days. At the same time, the Tribunal has asked TRAI to make a guideline in which such cases can be checked.
जियो के लिए अच्छी खबर है। और इसी के साथ एयरटेल और आइडिया को बड़ा झटका लगा है। टेलीकॉम ट्रिब्यूनल से आज मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो को बड़ी राहत दी है। ट्रिब्यूनल ने आज ट्राई के उस आदेश को बरकरार रखा है जिसमें उसने जियो के फ्री ऑफर्स को 90 दिनों के बाद भी जारी रखने के निर्णय को सही बताया था। लेकिन इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने ट्राई को एक गाइडलाइन बनाने को कहा है जिसमें इस तरह के मामलों को जांचा जा सके।