रिश्तेदारों को फंसाने के लिए नाना ने रची खौफनाक साजिश, 4 साल की धेवती को मार डाला

2018-02-02 142

Grand father murdered his grand daughter in Sambhal

संभल। यूपी के संभल में पुलिस ने सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है जहां एक नाना ने ही जमीनी विवाद में अपनी धेवती की हत्या कर उसका आरोप अपने ही रिश्तेदारों पर लगा दिया। आपको बता दें कि 31 जनवरी की रात बनवारी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि बदमाशों ने उसके और उसकी धेवती को गोली मार दी जिसमें उसकी धेवती की मौत हो गयी थी जबकि वह घायल हो गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा।

पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तह तक जाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली और ये खुलासा किया। खुलासे में पाया गया कि आरोपी बनवारी ने जमीन के लालच में अपने रिश्तेदारों को फंसाने के लिए ये चाल चली और खुद ही अपनी चाल में फंस गया। पुलिस ने आरोपी बनवारी और घटना में शामिल उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दो तमंचे भी बरामद किये है।

Videos similaires