India defeated South Africa by six wickets in the first one-dayer played at Kingsmead Stadium on Thursday. Meanwhile Virat Kohli scored a match-winning century and with this many records became the names of the Indian team. Virat Kohli made his ODI career 33rd century in Durban and Team India got the victory
टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने वाली भारत ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने गुरुवार को किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से परास्त कर दिया। वहीं इस बीच विराट कोहली ने मैच विनिंग शतक लगाया और इसी के साथ कई रिकॉर्ड्स भारतीय टीम के नाम हो गए ।