वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोक सभा में बजट 2018 पेश किया. 2019 चुनावों को देखते हुए ये बजट पूरी तरह से चुनावी बजट दिख रहा है. इस बजट में राष्ट्रपति से लेकर आम लोगों तक पर तोहफों की बरसात हुई है. लेकिन टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वित्त मंत्री ने जहां राष्ट्रपति से लेकर सांसदों तक के वेतन को बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं किसानों को कृषि लोन के लिए 11 लाख करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई है. वहीं 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए हेल्थ बीमा सरकार कराएगी. जिसका फायदा देश के 50 करोड़ लोगों को मिलेगा, 5 लाख रुपए का सालाना बीमा होगा. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में 70 लाख नौकरियां पैदा करने का ऐलान किया है.