Finance Minister Arun Jaitley has proposed two defense industrial corridors in the country to promote domestic production in both public and private sectors. The construction of these industrial corridors will increase investment in the production of defense weapons in the country. This will not only give the country economic strength but also opportunities for employment.
देश का आम बजट 2018 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेश कर दिया है .. इस बजट के केंद्र में किसान, मध्य वर्गीय और महिलाएं थी । वहीं बात करें,भारत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के आधार पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018 में दो रक्षा औद्योगिक गलियारों का प्रस्ताव दिया है।