संभल में सड़क पर मासूम का हुआ मर्डर, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

2018-02-01 465

A girl shot and murdered on the road in Sambhal

संभल। उत्तर प्रदेश में संभल के थाना हयातनगर इलाके के ग्राम नूरपुर का रहने वाला बनवारी बुधवार को अपनी नातिन पूनम के साथ ग्राम रुदायन से दवाई लेकर वापस अपने गांव लौट रहा था। आरोप है कि पहले से ही सुनसान रास्ते में घात लगाये लगभग आधा दर्जन बदमाश बाइक पर आये और मोटरसाकिल चला रहे बनवारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली बनवारी के हाथ में लग गयी, बदमाशों की फायरिंग से खुद को बचाने के लिए बनवारी ने मोटरसाइकिल तेज कर दी और शोर मचा दिया।

आबादी इलाके में पहुंचते देख सभी बदमाश वापस लौट गए। बनवारी ने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी नातिन मोटरसाइकिल पर नहीं थी। बनवारी तुरंत मोटरसाइकिल छोड़कर पीछे की तरफ भागा तो कुछ ही दूरी पर ही उसकी नातिन मृत अवस्था में सड़क पर पड़ी थी। बदमाशों की गोली उसके सर और पेट में जा लगी जिस कारण वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गयी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलती ही कई थानों की पुलिस फोर्स मोके पर पहुंच गयी और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर घायल बनवारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि बनवारी की पत्नी ने किसी और मर्द से शादी कर रखी है तो उसकी पत्नी उसकी जमीन का नज़र बनाये हुए है। बनवारी के परिजनों का कहना का है कि जमीन को लेकर ससुरालियों से मुक़दमे चल रहे हैं जिस कारण आज बनवारी को अकेला पाकर दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Videos similaires