बॉलीवुड की एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपने दोस्तों के साथ 40वां जन्मदिन मनाया. लेकिन इस पार्टी के लिए गोवा पहुंचे अमृता के दोस्त करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, सीमा खान और महीप कौर ने उनके लिए पुरुषों के लिंग (Dick) के आकार के जिस केक का इंतजाम किया वह जितना अश्लील था उससे भी अजीब और असहज करने वाला वह वीडियो था जिसमें उन्होंने उस केक को काटा. दरअसल जब वे Dick केक को काट रही थीं तब उनके साथ खड़े सभी दोस्त उनसे उसे पूरी तरह खाने के लिए कह रही थे.