Agra में Women ने Facebook पर upload की छेड़छाड़ की Post, Police ने किया arrest । वनइंडिया हिंदी

2018-01-30 1

In Uttar Pradesh, Female TV anchor has been molested by some young boys . The TV anchor lodged a complain to UP Women Helpline about molestation , but no action was taken in this case . After this, the female anchor shared this incident on Facebook, which has now become viral. Since the Facebook post became viral, women helpline and police department took the action and arrested the accused. After the woman's post, the head of the women's helpline also apologized to the girl.

सोशल मीडिया पर पोस्ट डलते ही वायरल हो जाती है। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक टीवी एंकर से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। टीवी एंकर ने अपने साथ हुई छेड़खानी की शिकायत यूपी महिला हेल्पलाइन में दर्ज कराई लेकिन इसपर कोई कार्यवाई नहीं की गई। इसके बाद महिला एंकर ने फेसबुक पर इस घटना को शेयर किया जो अब वायरल हो गया है। फेसबुक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद से ही महिला हेल्पलाइन और पुलिस विभाग ने कार्यवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला की पोस्ट के बाद महिला हेल्पलाइन के हेड ने माफी भी मांगी।