January 31, that is, the first full moon eclipse of tomorrow is going to take place. This first lunar eclipse of the year is going to be very effective. It is saying a Super Moon, so a Blue Moon is calling a Bloody Moon. That's because this eclipse will appear in different colors in three colors. If you talk about India, then on January 31, this eclipse will also be seen in India and it will also have an impact. In India, this lunar eclipse will start from 6.22 pm at Wednesday, 8 pm and 42 minutes. Let's know ways to avoid this eclipse
31 जनवरी यानि कि कल साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण पड़ने वाला है। साल का ये पहला चंद्र ग्रहण काफी असर डालने वाला है। इसे कोई सुपर मून कह रहा है तो कोई ब्लू मून तो कोई ब्लडी मून कह रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ग्रहण अलग- अलग स्थानों में तीन रंगों में दिखाई देगा। अगर भारत की बात करें तो 31 जनवरी को ये ग्रहण भारत में भी दिखेगा और इसका असर भी खूब पड़ेगा। भारत में यह चंद्र ग्रहण बुधवार को शाम 6 बजकर 22 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। आइए जानते है इस ग्रहण से बचने के उपाय