स्पेशल रिपोर्ट में आपका स्वागत है...मैं हूं...। बजट पर हमारी खास पेशकश में आज हम बात करेंगे..बाजार-कारोबार की । क्या नोटबंदी और जीएसटी की मार से उबर गया देश ? क्या व्यापारी, बुनकर, मजदूर सबकी नोट वाली दिक्कतें दूर हो गई ? बजट से पहले इंडिया न्यूज़ ने उद्योग धंधे की बड़ी पड़ताल की । हमने अलग अलग शहरों और वहां की industries में जाना कि उसके मालिक, कारीगर, मजदूर सबकी हालत क्या है ? एक फरवरी को देश में आने वाले आम बजट से उनकी उम्मीदें क्या हैं ? फिरोजाबाद के कांच उद्योग के बाद अब बात बनारसी साड़ी के बुनकरों की । जीएसटी-नोटबंदी के बाद यहां भी उद्योग धंधा मंदा हुआ था ? आम बजट से पहले हमारे संवाददाता शिवपूजन झा ने जायजा लिया कि अब यहां के हालात कैसे हैं ?