Gautam Gambhir was paid approximately Rs 12.50 crore by Kolkata Knight Riders in the last season of the Indian Premier League (IPL) but this time he's been signed up by Delhi Daredevils for a paltry price of Rs 2.8 crore. Here are top 10 cricketers who suffered heavy losses this year as the attracted less bid this year.
IPL 2018 के लिए बेंगलुरु में हुई प्लेयर्स ऑक्शन में कुल 169 प्लेयर्स बिक गए। इस दौरान कई क्रिकेटर्स ऐसे भी रहे, जो बिके तो सही, लेकिन पिछले सीजन के मुकाबले इस बार उन्हें काफी कम कीमत मिली। जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हो गया। इस मामले में इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर सबसे आगे रहे। पिछले सीजन तक कोलकाता नाइटराइडर्स में रहे गंभीर को इस सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने सिर्फ 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा। जबकि पिछले सीजन में उनकी कीमत 12.5 करोड़ रुपए थी। इस सीजन में बिकने के बाद बावजूद उन्हें करीब 9.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। IPL ऑक्शन में बिकने के बावजूद, घाटा उठाने वाले टॉप-10 क्रिकेटर्स