अमन कुमार ने गोल्ड मैडल जीतकर देश व स्कूल का किया नाम रोशन

2018-01-29 12

रिपोर्ट : मनोज मलिक
कैथल : जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित 25 वी जुनियर नैशनल टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियनशिप की राज्यस्तरीय प्रतियोगता में ​गुरुतेग बहादुर सीनियर सैकंडरी स्कूल चीका के आठवीं कक्षा में अमन कुमार ने गोल्ड मैडल जीतकर देश व स्कूल का नाम रोशन किया है। अमन कुमार के स्कूल पहुचने पर स्कूल प्रबंधक कमेटी स्टाफ, ग्रामीणों  व परिवार ने उसका जोरदार सवागत किया और गोल्ड मैडल जीतने की बधाई दी। यह प्रतियोगता 11 जनवरी से 15 जनवरी तक जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई थी। अमन कुमार ने गोल्ड मैडल जीतने का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल प्रशासन को दिया है।

स्कूल प्रिंसिपल सर्वजीत सिंह व प्रबंधक कमेटी प्रधान मेजर सिंह ने बताया की इस टेनिस बाल क्रिकेट चैंपियन शिप राज्यस्तरीय प्रतियोगता के लिए गुरुतेग बहादुर सीनियर सैकंडरी स्कूल चीका के चार विद्यार्थी मुस्कान सीडा, ख़ुशी सीडा, किरणजीत कौर और अमन कुमार चयनित हुए थे। जिसमे से अमन कुमार ने नेशनल में पहुंचकर हरियाणा राज्य की टीम का उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम से मुकाबला हुआ और मुकाबले में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल जीता। स्कूल प्रधान मेजर सिंह बताया की गुरुतेग बहादुर सीनियर सैकंडरी स्कूल प्रशासन समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं करवाता रहता है, जिससे बच्चो को शिक्षा के साथ स्वस्थ्य रखा सके। उन्होंने कहा की इससे पहले भी स्कूल के बच्चो ने जिलास्तरीय प्रतियोताओ में कई मैडल हासिल किये है।

Videos similaires