कासगंज हिंसा: हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश, मृतक चंदन को शहीद का दर्जा देने की मांग

2018-01-29 150

kasganj violence meerut moradabad hindu organization seeks justice for chandan

मेरठ/मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में 26 जनवरी को हुआ उपद्रव अब राष्ट्रीय स्तर मुद्दा बन चुका है। कामसगंज में हुई हिंसा में चंदन गुप्ता नाम के एक लड़के मौत हो गई थी जिसके बाद बवाल और बढ़ गया था। चंदन गुप्ता की मौत के बाद जगह-जगह हिंदू संगठन प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं साथ ही श्रधांजलि देने का भी सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुरादाबाद में अखिल भारतीय परिषद और विश्व हिन्दू महिला विंग के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाल कर सरकार से चंदन गुप्ता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। ऐसा ना करने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन की चोतावनी भी दी है। कासगंज की आंच मेरठ तक भी पहुंची यहां बजरंग दल और विहिप ने मृतकों को श्रदांजलि दी और मृतक के परिवार को 2 करोड़ रूपये व सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Videos similaires