हिंदू युवा वाहिनी नेता का भड़काऊ भाषण, विवादित बयानों की लगा दी झड़ी

2018-01-27 4

Inflammatory speech of Hindu Yuva Vahini leader in Muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर 2 बजे जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में सीएम योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री नागेंद्र प्रताप तोमर ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया था। प्रदेश मंत्री ने जैसे ही माइक को संभाला, भड़काऊ भाषण शुरू कर दिया।

नागेन्द्र ने मंच से बोलते हुए कहा कि जो मेरे युवा मित्र है वे लव जिहाद का जवाब देने के लिए मजबूती से तैयार हो जाएं। हमें टुकड़ों में आजादी मिली थी। पहले 14 अगस्त को पाकिस्तान बना था तब 15 अगस्त को हिंदुस्तान को आजादी मिली थी, हम अखण्ड भारत बनाएंगे। जो कुछ तथाकथित हिंदूवादी लोग हैं वो कहते हैं कि बहुत मुसलमान हैं, वे बेचारे कहा जायेंगे, इतनी बड़ी संख्या है। मैं उनसे कहता हूं कि अरे भाई हमारे यहां लड़कियां कम है उनके यहां लड़कियां ज्यादा हैं।

नागेंद्र ने कांग्रेस को अंग्रेजों की अवैध औलाद का दर्जा दे दिया। आखिर में नेता ने पुलिस को भी नहीं बख्शा और कह दिया कि ये जो पुलिस प्रशासन है ये हमारी नौकर है इसको हम जैसा चाहेंगे वैसा करेगी, हमें कुछ नहीं करना, हम इनसे करा लेंगे।

Videos similaires