IPL Auction 2018: Dwayne Bravo SOLD for 6.4 Crore to Chennai Super Kings । वनइंडिया हिंदी

2018-01-27 35

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on star cricketer of West Indies Dwayne Bravo. Chennai Super Kings get Dwayne Bravo back in team using Right to card in 6.4 crore. He was sold to Kings XI Punjab in 6.4 Crore but CSK gets him back using Right to card. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

विश्व विजेता क्रिकेटर, टीम वेस्टइंडीज के हरफनमौला प्लेयर ड्वेन ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा... सीएसके ने RTM कार्ड इस्तेमाल कर टीम में वापस लिया...किंग्स इलेवन पंजाब ने ड्वेन ब्रावो को 6 करोड़ 40 लाख में खरीदा, लेकिन CSK ने एक बार फिर अपना राइड टू कार्ड का उपयोग कर उन्हें अपनी टीम में बनाए रखा.. पंजाब और मुंबई ने ड्वेन ब्रावो पर बोली लगाना शुरू की थी... लेकिन पंजाब ने 6.40 करोड़ रुपये लगाए लेकिन चेन्‍नई ने राइट टू मैच के जरिए ब्रावो को अपनी टीम में शामिल किया. ड्वेन ब्रावो का शानदार टी-20 रिकॉर्ड रहा है तो वहीं आईपीएल में भी शानदार खेल रहा है ड्वेन ब्रावो का... टी-20 के इतिहास में डेथ ओवर्स में ब्रावो ने सबसे ज़्यादा 201 विकेट लिए हैं. IPL में साल 2012 से अब तक ब्रावो ने हर 10 वीं गेंद पर विकेट लिए हैं. तो ऐसे में आप सोच सकते हैं की कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कितने कारगर साबित होंगे ड्वेन ब्रावो...