IPL Auction 2018: Glenn Maxwell SOLD for 9 Crore to Delhi Daredevils । वनइंडिया हिंदी

2018-01-27 49

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Australian All-rounder Glenn Maxwell, who is sold to Delhi Daredevils for Rs 9 crore. If we talk about his IPL performance, he played 57 matches and scored 1228 runs so far. His strike rate is 164.39 in IPL, which is the highest among all the players who have at least scored 1,000 runs in IPL history. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.


आईपीएल की निलामी में इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बोल बाला रहा... आस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर को आश्चर्यजनक रूप से मोटी रकम मिली... मैक्सवेल को 9 करोड़ रुपए में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.... किंग्स इलेवन के पास आरटीएम कार्ड का मौका था, लेकिन उन्होंने इसका उपयोग नहीं किया.. दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये प्लेयर मैच विनिंग प्लेयर हो सकता है... मुंबई इंडियन से लेकर किंग्स XI पंजाब तक का हिस्सा रहे ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल कैरियर भी शानदार रहा है अगर रिकार्ड की बात करें तो 57 मैचों में बैटिंग करने वाले मैक्सवेल ने 1228 रन बनाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं... आईपीएल में 164 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले मैक्सवेल का एवरेज 25 का रहा है तो वहीं इस ऑलराउंडर ने 57 मैचों में 11 विकेट लिए हैं जिसमें इकोनमी रेट 8.87 का रहा है...