IPL Auction 2018: Shakib Al Hassan SOLD for 2 Crore to Sunrisers Hyderabad । वनइंडिया हिंदी

2018-01-27 60

Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Bangladesh Cricketer Shakib Al Hassan, who is sold to Sunrisers Hyderabad for Rs 2 crore. Shakib Al Hasan is a talented left-hand batsman and left-arm spinner and one of the best cricketer from Bangladesh. 2 crore was his base price. If we talk about his IPL career, he started with KKR. He played 43 matches and scores 498 runs so far. 66 was his highest. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

शाकिब अल हसन को बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा... ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 2 करोड़ रूपए में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है। बॉए हाथ के ऑलराउंडर बंग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं... अगर बॉलिंग के तौर पर देखें तो आपीएल के लिए सबसे कंसीटेंट प्लेयर हैं और बैटिंग की बात करें तो काफी तेज बैटिंग भी करते हैं.. और हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं... 2011 में KKR को ज्वाइन करने वाले शाकिब अल हसन बेस्ट आल राउंडर रहे हैं 2014 में... शाकिब का फायदा ये होता है की वो अगर प्लेइंगि एलेवन में होते हैं तो वो बॉलिंग के साथ- साथ बैटिंग और कप्तानी तक कर सकते हैं इसका फायदा इस बार सनराइजर्स हैदराबाद को भी मिलेगा... अगर आपीएल में बैटिंग की बात करें तो 43 मैच खेलने वाले शकीब अल हसन ने 32 मैचों में बल्लेबाजी की तो वहीं 498 रन 130 के एवरेज से बनाए जिसमें हाइएस्ट रन 66 रहा... वहीं बॉलिंग रिकार्ड देखें तो 43 मैचों में 42 में बॉलिंग की और 43 विकेट 7.17 के इकोनमी रेट से लिया जो की शानदार है...