Watch for all the updates on Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 LIVE. Next update is on Ajinkya Rahane, who is sold to Rajasthan Royals. Rajasthan Royals used its Right to Match card to get back Ajinkya Rahane for Rs 4 crore. He has been with the Rajasthan Royals for long now and he has been one on of the major players. Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.
भारतीय टीम के खब्बू बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2018 में घर वापसी हुई है... उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है... ऐसे में टीम इंडिया का ये खब्बू बल्लेबाज़ एक बार फिर राजस्थान की जर्सी में नजर आएगा... रहाणे ने आईपीएल में अबतक 111 मैचों की 105 पारियों में 3057 रन बनाएं हैं। जिसमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं... इसके अलावा रहाणे ने आईपीएल में एक ओवर की गेंदबाज़ी में 5 रन देकर एक विकेट भी लिए हैं...साल 2012 में आईपीएल में एंट्री मारने वाले रहाणे को टी-20 का खिलाड़ी नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने उनका राजस्थान रॉयल्स के साथ पहला सीजन बेहतरीन रहा... इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के खेमे रहे थे... लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था.... रहाणे तब ,लाइमलाइट में आये थे, जब उन्होंने आईपीएल में 80 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी... पंजाब के खिलाफ अपने पहले ही मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी... इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 103 रन नाबाद बनाये थे... इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 63 गेंदों में 84 रन की पारी खेली थी... वह राजस्थान के लिए साल 2015 तक खेलते रहे... जिसके बाद टीम दो साल के लिए बैन हो गयी और वह राइजिंग पुणे के लिए दो सीजन में खेलते नजर आये..